संत कबीर नगर। मौसम के बदलते रुख के कारण जहाँ बर्फ़ीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरन देकर अलाव (आग ) के पास बैठने को विवश कर दिया वही अनवरत समाज की सेवा करने को तत्पर रहने वाले समाज सेवक डॉक्टर अखलाक अहमद ने भी समाज की सेवा हेतु कमर कस ली है।
बताते चले की अपने स्वयं की संस्था
सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डॉक्टर अख़लाक़ अहमद समाज की सेवा के लिए हमेशा ही अग्रसर रहते है । मौसम के मिजाज को देखते हुए श्री अख़लाक़ ने वृद्धा आश्रम में 8 कुंतल लकड़ी और अलाव जलाने की तुरंत ही व्यवस्था कर दी।
डॉ अखलाक अहमद ने इक मुलाक़ात में कहा कि संगठन का उद्देश्य है सिर्फ और सिर्फ निस्वार्थ भाव से मानव सेवा ही है और यह सेवा यथा संभव निरंतर जारी रहेगा । इस अवसर पर संगठन उपाध्यक्ष अमित यादव ने कहा जहां पर मानव सेवा की जरूरत पड़ेगी सहयोग किया जाएगा । सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सैनी ने कहा कि सगठन समाज सेवा के लिए हमेशा आगे रहा है और सदा रहेगा। हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि बड़ो के आशीर्वाद और दुआओं से हम हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
Leave a Reply